भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे. MCG में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिये बेहद खास है. क्योंकि भारतीय टीम का ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करना चाहेगी.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 8 में कंगारु टीम ने बाजी मारी है वहीं टीम इंडिया के खाते में केवल 3 जीत आई है. भारत ने इस मैदान पर अपना पिछला टेस्ट जीता था. भारत मेलबर्न में अपने पिछले दो मैचों में नहीं हारा है. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टेस्ट टीम के आंकड़े..
1. 1-5 जनवरी, 1948 - ऑस्ट्रेलिया ने 222 रन से जीता
2. फरवरी 6-10, 1948 - ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 177 रन से जीता
3. 30 दिसंबर, 1967- 3 जनवरी, 1968 - ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और चार रन से जीत दर्ज की
4. 30 दिसंबर, 1977- 4 जनवरी, 1978 - भारत 222 रन से जीता
5. 7-11 फरवरी, 1981 - भारत 59 रन से जीता
6. दिसंबर 26-30, 1985 - मैच ड्रा
7. 26-29 दिसंबर, 1991 - ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की
8. दिसंबर 26-30, 1999 - ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता
9. दिसंबर 26-30, 2003 - ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की
10. दिसंबर 26-30, 2007 - ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन से जीता
11. दिसंबर 26-30, 2011 - ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन से जीत दर्ज की
12. दिसंबर 26-30, 2014 - मैच ड्रा
13. दिसंबर 26-30, 2018 - भारत 137 रन से जीता
भारत ने 2018-19 के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती. टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट 137 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों के आंकड़े
मेलबर्न में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने इस मैदान पर 449 रन बनाए हैं. इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. वीरू का इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 195 रन है.
भारतीय गेंदबाजों के मेलबर्न में आंकड़े
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले इस मैदान पर 15 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं. कुंबले मेलबर्न के मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इस मैदान पर साल 2018 में खेले गए टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में उन्होंने 6 जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किये थे.