मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि ‘मैदान में एक खराब दिन’ की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और टीम के पास अगले दो वनडे मैचों में वापसी करने की पूरी क्षमता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 37.4 ओवर में 10 विकेट रहते टारगेट को हासिल कर लिया था.


सौरव गंगुली ने ट्वीट कर लिखा ''आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो एकदिवसीय मुकाबले शानदार होंगे. यह भारतीय टीम काफी मजबूत है. मैदान में सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण ऐसा हुआ. टीम पहले भी ऐसी स्थिति में रही है और हमने दो साल पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी. मेरी शुभकामनाएं.''





भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है. विराट कोहली की टीम इंडिया को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में राजकोट में खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच जीतना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया से पहले ही सीरीज में पिछड़ चुकी भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए बाहर