अश्विन को पेट के बायं हिस्से में खिचांव की शिकायत है जबकि रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें बैक में चोट लगी है. अश्विन और रोहित की जगह टीम में ऑल राउंडर हनुमा विहारी और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया है. वहीं एडिलेड टेस्ट के बाद ये कहा जा रहा था कि सलामी बल्लेबाज पृथवी शॉ को भी टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन ये खिलाड़ी भी अब टीम से बाहर हो चुका है.
भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. जहां पुजारा को छोड़कर तकरीबन सभी बल्लेबाज फेल रहे थे लेकिन गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट जीतने से रोक लिया और टीम को सीरीज में 1-0 की लीड दिला दी. इस जीत के हीरो आर अश्विन भी थे जो आज से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि इनकी जगह पर शामिल किए गए जडेजा स्पिनर की भूमिका में कैसे प्रदर्शन करते हैं. फिलहाल टीम का मनोबल ऊंचा है तो वहीं कप्तान विराट कोहली पर्थ टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाना चाहेंगे जिससे कंगारूओं के खिलाफ एक और नया इतिहास रचा जा सके.
भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान किया है.
विराट कोहली कप्तान, मुरली विजय, केएल राहुल, चतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, रिऋब पंत (वीकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार, उमेश यादव