(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India vs Australia: रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 9000 रन, नाम की ये खास उपलब्धि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट के 9000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित तीसरे वनडे मैच में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है.
रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की. रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिये 217 पारियां लीं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन बनाए हैं. वहीं क्रिकेट से संन्यास ले चुके साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में ऐसा किया है. बता दें कि इस मुकाबले में उतरने से पहले रोहित शर्मा ने 223 वनडे मैचों की 216 पारियों में 48.89 की औसत से 8996 रन बनाए है. रोहित शर्मा इस दौरान 43 अर्धशतक और 28 शतक जमा चुके हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीयों खिलाड़ियों ने 9000 रन पूरे किए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें
India vs Australia: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हुए चोटिल, ले जाया गया मैदान से बाहर