IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिये खुशखबरी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकि बचे मैचों के लिये टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में जुड़ गए हैं. रोहित के टीम में जुड़ने पर साथी खिलाड़ियों ने 'हिटमैन' का तालियां बजाकर स्वागत किया. बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट क्लीयर करने के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के लिये उड़ान भरी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा के टीम के साथ जुड़ने का वीडियो शेयर किया है.


वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री रोहित से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्वारंटाइन पीरियड के दौरान उनका वक्त कैसा रहा. ये बात सुनते ही मौजूद साथी प्लेयर्स हंसने लगते हैं. टीम से जुड़ने के बाद रोहित भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ से गले मिले. रोहित की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी.


तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से शुरू हो रहा है. लेकिन इस मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस अब भी बरकार है. क्वारंटाइन पीरियड का वक्त गुजारने के बाद अब रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. मंयक अग्रवाल की खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है रोहित तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. रोहित ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में किसी तरह की प्रैक्टिस नहीं की है.


यहां देखें वीडियो





रोहित ने 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के बाद से किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली है. उन्हें चयन के लिए योग्य होने के लिए एक और फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना रहाणे और शास्त्री के लिये एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरे टेस्ट में चोटिल हुए उमेश यादव तीसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं.