नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का 5वां और आखिरी वनडे दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. मोहली में मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली थी. पिछले मैच में टीम इंडिया को ओस से भी काफी दिक्कत हुई थी जिसे देखते हुए अब भारतीय टीम प्रबंधन ने कोटला के ग्रांउड स्टाफ से कहा है कि वह ओस का ध्यान रखे जो आखिरी वनडे पर बड़ा असर डाल सकती है. दिल्ली का ये मैदान कप्तान विराट का घरेलू मैदान भी है इसलिए वो जरूर इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे तो वहीं विश्व कप के लिए जरूर ये संकेत देना चाहेंगे की उनकी टीम पूरी तरह से तैयार और अच्छे लय में है.
भारतीय टीम अगर ये सीरीज जीतती है तो विश्व कप में जाने से पहले ये उनके मनोबल को काफी बढ़ा देगा. मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
चौथे वनडे में 2-2 से बराबर हो गई थी सीरीज
चौथे वनडे में मेहमान टीम ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. एश्टन टर्नर ने शानदार 43 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 358 रनों का पीछा करते हुए मैच जीता और उधर भारत इस बात से निराश होगा कि वह इतने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाया. भारत ने सीरीज में पहले दो मैच जीत लिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है. पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए मेहमान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है.
ओस रोक सकती है भारत की जीत का रास्ता
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने की पुष्टि की है कि बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और मैनेजर सुनिल सुब्रमण्यम ने शाम को कोटला की पिच का मुआयना किया.
अधिकारी ने कहा, "टीम प्रबंधन ने विकेट देखने और परिस्थितियों के बारे में पूछने के बाद ग्राउंड स्टाफ से बात की है. सपोर्ट स्टाफ ने उनसे कहा है कि वे इस बात पर ध्यान दें कि आज (मंगलवार) रात में कितनी ओस गिरती है क्योंकि इससे कल होने वाले मैच की स्थिति को परखने में मदद मिलेगी. यह कल सुबह तक इस पर रिपोर्ट चाहते हैं और इसके बाद कुछ फैसला लेंगे."
डीडीसीए अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या ओस बड़ा रोल निभा सकती है, इस पर अधिकारी ने कहा, "अगर हवा चलती है तो ओस की संभावना कम है, लेकिन आज का दिन गर्म था तो आज रात कुछ ओस पड़ सकती है. मौजूदा मौसम को देखते हुए कल भी वैसा ही होना चाहिए."
मोहाली में खेले गए मैच में ओस के कारण टीम को परेशानी हुई थी और मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात को माना था.