ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच को भारत ने भले ही गंवा दिया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की काफी सराहना की है. उनका कहना है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से बेहतर प्रदर्शन किया था.


स्मिथ ने की अश्विन की सराहना


एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपने पहले ही ओवर में आउट कर दिया था. स्मिथ का कहना है कि वह मैदान पर लंबा रुकने और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, वहीं अश्विन के ओवर में खेली गई शुरुआती दो गेंद में स्पिन काफी अच्छा देखने को मिला जिसके बाद वह बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हो गए.


अश्विन को बताया बेहतर गेंदबाज


स्मिथ ने अश्विन की सराहना करते हुए कहा कि 'उन्होंने काफी इमानदारी के साथ गेंदबाजी करते हुए बेहतर गेंद की थी. शुरुआती दो गेंद बेहतर तरीके से स्पिन हुई वहीं जिस गेंद पर मैंने सिर्फ बल्ले को घुमाया वह स्पिन नहीं हुई. दुर्भाग्य से कभी-कभी ऐसा होता है. अश्विन की गेंदबाजी काफी बेहतर थी.'


अश्विन से सीखेंगे स्मिथ


स्मिथ ने आगे कहा कि "ऑस्ट्रेलिया में खेलना और भारत में खेलना थोड़ा अलग है. ऑस्ट्रेलिया में गेंद उतनी स्पिन नहीं होती जितनी भारत में घूमती है. वह एक अच्छा गेंदबाज है. उसने अभी बहुत क्रिकेट खेला है. वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है." अश्विन की सराहना में स्मिथ ने कहा कि 'मुझे पता है कि दूसरे दिन के खेल में वह मुझसे बेहतर हो गया था. उम्मीद है कि मैं उनसे कुछ सीखूंगा और आगे बढुंगा और अगले गेम में उससे थोड़ा बेहतर खेलूंगा.'


बॉक्सिंग डे से शुरू होगा दूसरा मुकाबला


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट में आमने सामने होंगे. यह मैच 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे से शुरू होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज जो बर्न्‍स इस टेस्ट में खेलेंगे.


इसे भी पढ़ें


Aus v Ind: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कैफ ने किया ट्वीट, हरभजन सिंह ने 'अंग्रेजी' को लेकर किया ट्रोल


Aus v Ind 2nd Test: गावस्कर बोले- पृथ्वी की जगह केएल राहुल करें पारी का आगाज