India vs Australia Sydney Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (131) ने शतक जरूर लगाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन कर टीम को वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रनों पर ढ़ेर करने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे 05 और चेतेश्वर पुजारा 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.


स्टीव स्मिथ की संकेट के समय खेली गई 131 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बना पाने मे सफल रही. रविंद्र जडेजा ने चार विकेट ले कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. हालांकि, स्मिथ अपना शतक पूरा करने के साथ-साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाने में सफल रहे. स्मिथ का यह भारत के खिलाफ आठवां और कुल 27वां टेस्ट शतक है.


ऑस्ट्रेलियाई स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को पहली बार इस सीरीज में मजबूत शुरुआत मिली. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाज बड़ी आसानी से रन बना रहे थे. रोहित के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट खोया. रोहित ने जोश हेजलवुड की गेंद को सीधे मारा जिसे होजलवुड ने कैच कर लिया. रोहित ने 77 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के साथ 26 रन बनाए.


वहीं गिल ने अपनी पारी जारी रखी. उन्होंने नाथन लॉयन की गेंद पर स्कावयर लेग पर एक रन लेकर 31.3 ओवर में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे गिल इसके बाद अगले ही ओवर में पैट कमिंस का शिकार हो गए. कमिंस की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को गिल ने गली की तरफ खेला, जहां कैमरून ग्रीन ने उनका शानदार कैच लपका. गिल ने अपनी पारी में 101 गेंदों पर आठ चौके मारे.


इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ की. टीम ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 172 रन जोड़े. लाबुशेन 67 और स्मिथ ने 31 रनों से अपनी पारी शुरू की. लाबुशेन भारत के खिलाफ अपना पहला शतक नहीं जमा सके. जडेजा ने लाबुशेन को कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. लाबुशेन ने 91 रनों की अपनी पारी में 196 गेंदें खेलीं और 11 चौके मारे.


लाबुशेन के जाने के बाद स्मिथ को कोई विकेट पर खड़ा होने वाला बल्लेबाज नहीं मिला. मैथ्यू वेड (13) को भी जडेजा ने आउट किया और ग्रीन को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. ग्रीन 21 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए.


दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने यही तीन विकेट खोए. दूसरे सत्र में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को भी बिना खाता खोले ड्रेसिंग रूम भेज दिया. स्मिथ अकेले लड़ रहे थे. पैट कमिंस भी बिना रन बनाए जडेजा का शिकार बने. मिशेल स्टार्क ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगा कर 30 गेंदों पर 24 रन बनाए. स्मिथ के साथ उन्होंने 32 रन जोड़े जिसमें से सिर्फ आठ स्मिथ के थे.


नवदीप सैनी ने 310 के कुल स्कोर पर स्टार्क की छोटी लेकिन अहम पारी का अंत किया. इस बीच स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया. जडेजा ने नाथन लॉयन को भी खाता नहीं खोलने दिया. स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी विकेट खोया. वह रन आउट हुए. इसमें भी जडेजा का योगदान रहा, जिनकी सीधी थ्रो विकेटों पर लगी और स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS Sydney Test: भारत के नाम रहा दूसरा दिन, जडेजा और गिल ने किया कमाल