आईपीएल 2020 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के मैच सिडनी और कैनबरा में खेले जाएंगे. गुरुवार को ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार के बीच भारतीय दौरे लेकर एक समझौता हुआ है. इस समझौते के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में जारी आईपीएल से लौटने के बाद भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी सिडनी में क्वारंटाइन रहेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति दी जाएगी.


27 नवंबर को होगा पहला वनडे


आईपीएल-13 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि, अभी इसके आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की गई है. भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों का सीरीज खेलेगी. पहले दो वनडे 27 और 29 नवंबर को सिडनी में जबकि तीसरा वनडे एक दिसंबर को मानुका ओवल में खेला जाएगा. वहीं, पहला टी-20 मैच मानुका ओवल में चार दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें छह और आठ दिसंबर को होने वाले अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए सिडनी लौट आएंगी.


32 खिलाड़ी जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर करीब 32 खिलाड़ियों को लेकर जा रही है. वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वे वापस भारत लौट जाएंगे. सीमित ओवरों की सीरीज के बाद दोनों टीमें के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ का एक टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट हो सकता है. एडिलेड में होने वाला पहले टेस्ट डे-नाइट भी होगा.


India vs Australia full schedule:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन

IPL 2020 CSK vs MI: ऐसी हो सकती है चेन्नई और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

IPL 2020: 103 गेंदों के बाद भी बेन स्टोक्स के बल्ले से नहीं निकला छक्का