India vs Australia 2020-21 Full Schedule: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना, यहां देखें पूरा शेड्यूल, पहला मैच 27 नवंबर से
Australia vs India 2020-21 T20, ODI, Test Match Full Schedule: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों का सीरीज खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी.
Australia vs India 2020-21 T20, ODI, Test Match Full Schedule
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे पर रवाना हो गई है. यह दौरा कोविड-19 महामारी के बीच हो रहा है. मुंबई इंडियन्स को रिकार्ड पांचवां खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे इशांत शर्मा बाद में टीम से जुड़ेंगे. ये दोनों केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी.
कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी गयी है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी के पहले सप्ताह में मां बनने वाली हैं. भारतीय टीम सिडनी पहुंचेगी जहां वह 14 दिन तक क्वारंरटाइन रहेगी. इस दौरान हालांकि उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी गई है.
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल
टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन
भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
भारतीय T20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैंटिसन, मिशेल स्टॉर्क, मैथ्यू वेड, विल पुकोस्वकी और मिशेल स्वेपसन
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, टिम पेन करेंगे टीम की अगुवाई