India vs Australia: कोहली के पास वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे का मौका, तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली वनडे में 12 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर है.
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के पास सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने का मौका है. विराट ने अब तक 250 वनडे मैचों में 11977 रन बनाए हैं और 23 रन बनाते ही वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर ने 309वें मैच 12 हजार रनों का शिखर छुआ था.
वनडे क्रिकेट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18, 426), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोटिंग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430) और माहेला जयवर्धने (12,650) ही कोहली से आगे हैं.
पोटिंग से निकलेंगे आगे
विराट कुल शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं. रिकी पोटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक जड़े हैं और कोहली सिर्फ उनसे एक शतक दूर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली दो और शतक लगाते हैं तो वह पोटिंग को पीछे छोड़ देंगे. कोहली को फिलहाल एक वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलना है. इन दोनों ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने जड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 100 शतक लगाया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हजार रन पूरे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 418 मैचों में 70 शतकों की बदौलत 22,011 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016), रिकी पोटिंग (27,483), माहेला जयवर्धने (25,957), जैक कैलिस (25,534), राहुल द्रविड़(24,208) और ब्रायन लारा (22,358) ही कोहली से आगे हैं.
250 वनडे मैच खेलने वाले बने आठवें खिलाड़ी
32 साल के विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मैच अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस सीरीज का दूसरा मैच खेलते ही उन्होंने वनडे में 250 मैच भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और अनिल कुंबले ने 250 या उससे अधिक वनडे खेले हैं.
प्रेंग्नेट अनुष्का शर्मा को विराट कोहली ने करवाया शीर्षासन, देखें बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरें
IPL और CPL के बाद शाहरुख खान ने किया अमेरिकी टी-20 लीग में निवेश, इस टीम के होंगे मालिक