IND vs AUS: वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली
विराट कोहली ने रविवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान कप्तान के रूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
बेंगलुरू: भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी और उन्होंने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम 135 पारियों में यह उपलब्धि है.
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 151 पारियों में 5000 रन बनाए थे. वहीं अर्जुन राणातुंगा ने 157 पारियों में 5000 रन बनाए थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. जो भी टीम तीसरा वनडे जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें:
India vs Australia: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हुए चोटिल, ले जाया गया मैदान से बाहर