कोलकाताः कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया है. ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था. इस जीत के बाद भारत सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 7वीं सीरीज में जीत दर्ज की है. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके. इसके अलावा इशांत शर्मा ने भी चार विकेट लिए.


इससे पहले इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. दो मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से जीत हासिल कर ली.





पहले मैच की तरह दूसरा मैच भी 3 दिन में ही खत्म हो गया. दूसरी पारी में बांग्‍लादेश की टीम 195 रन बनाकर आउट हो गई. बांग्लादेशी टीम का नौवां व‍िकेट अल अमीन के रूप में ग‍िरा. महमुदुल्‍ला हेमस्‍ट्र‍िंग इंजरी के कारण बैट‍िंग के ल‍िए नहीं उतरे.


इस मैच में ईशांत ने 9 और उमेश यादव ने कुल 8 व‍िकेट चटकाए. पहली पारी में बैट‍िंग करते हुए बांग्‍लादेश की टीम महज 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जवाब में मैच के दूसरे द‍िन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 व‍िकेट पर 347 रन बनाकर घोष‍ित की थी.


पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिन में ही समाप्त हो गया था. उस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन पर ऑल आउट हो गई थी.


'रन मशीन' विराट कोहली ने नाम किया ये रिकॉर्ड, की इस दिग्गज बल्लेबाज की बराबरी


Sanjay Raut ने BJP को पॉकेट मार कहा