World Cup 2019: भारतीय टीम ने एजबेस्टन मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए हैं. भारत ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुस्तफीज़ुर ने 5 विकेट झटके.


अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम को पहला झटका 180 रन पर रोहित शर्मा के तौर पर लगा. रोहित के जाने के बाद केएल राहुल भी 92 गेदों पर 77 रनों की पारी खेल रूबेल हुसैन को अपना विकेट थमा बैठे. विकेटों का सिलसिला यहीं नहीं थमा. 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कोहली मुस्तफीज़ुर की गेंद पर रूबेल को कैच दे बैठे. कोहली ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनके जाने के बाद हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही अपनी पारी की दूसरी गेंद पर मुस्तफीज़ुर रहमान का शिकार बने. मुस्तफीज़ुर ने 39वें ओवर में कोहली और हार्दिक का विकेट लेकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर के मंसूबे पर काफी हद तक पानी फेर दिया. ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए.


रोहित शर्मा ने की संगाकारा की बराबरी
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया जो उनका इस विश्व कप में चौथा शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संगाकारा के बराबर पहुंच गए हैं. रोहित वनडे में अब तक कुल 26 शतक बना चुके हैं. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए. इससे पहले रोहित ने विश्व कप में भारत के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 102 रनों की पारियां खेली थीं.


इसी के साथ रोहित ने 2019 में वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस साल वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (1138), उस्मान ख्वाजा (1067) ने भी वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एजबेस्टन मैदान पर बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है. बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है.


टीमें:
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.


बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन.