नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस बीच भारत-बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में आज सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना है. सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी के मैच रेफरी ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) की वजह से मैच को रद्द किया जा सकता है. इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि मैच को रद्द किया जाना संभव नहीं है.
आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) का स्तर 1000 के पार पहुंच गया. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ही रविवार सुबह को दिल्ली हवाईअड्डे से 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.
क्या है पैमाना?
एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे ‘‘अच्छी’’ श्रेणी का माना जाता है. 51-100 को ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 को ‘‘मध्यम’’, 201-300 को ‘‘खराब’’, 301-400 को ‘‘अत्यंत खराब’’, 401-500 को ‘‘गंभीर’’ और 500 से ऊपर एक्यूआई को ‘‘बेहद गंभीर और आपात’’ श्रेणी का माना जाता है.
कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता के ‘अति गंभीर’ श्रेणी के पास पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में रविवार सुबह फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. शनिवार को हवा की रफ्तार बढ़ने और हल्की बारिश होने से प्रदूषण स्तर कम हुआ था और शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 पर आया था. रात में हालांकि हवा थम जाने के कारण प्रदूषक एकत्र हो गये.
नासा के सेटेलाइट की तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल में कोहरा नजर आया. दिल्ली को ऐसे मौसम से राहत की आस है क्योंकि मौसमविज्ञानी ने कहा है कि रविवार शाम से मंगलवार तक इस क्षेत्र में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
प्रदूषण का कहर: दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट, नोएडा में स्कूल बंद
मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात ‘महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात और आठ नवंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, हालांकि हल्की बारिश होगी लेकिन यह पराली जलाने के प्रभाव को कम करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगी और प्रदूषकों को भी दूर करेगी.