India vs Bangladesh 1st Test Match: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया, मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए
भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. आज इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया.
![India vs Bangladesh 1st Test Match: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया, मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए India vs Bangladesh test highlights India win by innings and 130 Runs India vs Bangladesh 1st Test Match: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया, मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/16154750/India-vs-Bangladesh-test.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पायी. भारतीय टीम ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा.
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया. दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)