टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली जब भी मैदान में बल्ला लेकर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है. बाग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहली के पास एक और बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा. 32 रन बनाते ही विराट कोहली बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कुल मिलाकर वह दुनिया के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे और एक विशेष क्लब में शामिल होंगे, जिसमें ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, क्लाइव लीलॉड और स्टीव फ्लेमिंग जैसे दिग्गज शामिल हैं.


कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने के बाद भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं. मेजबान टीम ने इंदौर में पहला टेस्ट एक पारी और 130 रनों से जीता था. भारत की नजर इस ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की होगी.


भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को ही कोलकाता पहुंच गई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पहले डे/नाइट टेस्ट मैच के लिए सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे. बाकी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे/नाइट टेस्ट के पहले चार दिनों के टिकट बिक गए हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी है.


यह भी पढ़ें-


India vs Bangladesh: ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के पहले चार दिन के सभी टिकट बिके- सौरभ गांगुली