India vs China Womens Asian Champions Trophy Final Head To Head: भारत और चीन की महिला टीमें आज यानी 20 नवंबर, बुधवार को महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह हासिल की. टीम इंडिया ने फाइनल तक पहुंचने के लिए कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया, जबकि चीन ने एक मुकाबले में हार झेली थी. तो आइए हेड हूड हेड के जरिए समझते हैं कि किस टीम में कितना दम है.
भारत बनाम चीन हेड टू हेड
भारत और चीन की हॉकी महिला टीमों के बीच अब तक कुल 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने सिर्फ 12 जबकि चीन ने 28 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों के बीच कुल 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में भारत की तरफ से 58 गोल दागे गए, जबकि चीन की तरफ से कुल 80 गोल किए गए हैं. चीन की महिला टीम हेड टू हेड में भारत से काफी आगे दिखाई देती है.
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है भारत
गौर करने वाली बात यह है कि महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से मौजूदा वक्त में भारतीय टीम चीन से आगे और मजबूत दिखाई दे रही है.
इसके अलावा भारत और चीन की टीमों ने फाइनल में पहुंचने तक सेमीफाइनल को मिलाकर कुल 5-5 मुकाबले खेले. भारत ने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि चीन ने 4 मुकाबले ही जीते. यहां भी टीम इंडिया आगे दिख रही है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी होगी.
भारत और चीन के बीच खिताबी मुकाबला बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में आज यानी 20 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 4:45 बजे से होगी.
ये भी पढ़ें...
Watch: अभ्यास में ऐसा क्या कर गए सरफराज खान? हंसी से लोट-पोट हुए पंत, कोहली-जुरेल ने भी खींची टांग