India vs China Asian Champions Trophy Final Live Streaming: भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. खिताबी मैच में टीम इंडिया का सामना चीन से होगा. चीन को हराते ही भारतीय टीम खिताब अपने नाम कर लेगी. टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनके फाइनल में जीतने के चांस काफी हाई दिख रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि इस खिताबी मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 


कब होगा मैच?


भारत और चीन की महिला टीमों के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला आज यानी 20 नवंबर, बुधवार को होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत 4:45 बजे से होगी. 


कहां होगा मैच?


भारत और चीन के बीच खिताबी मुकाबला बिहार के राजगिर स्टेडियम में खेला जाएगा. 


कहां होगा लाइव टेलिकास्ट?


भारत और चीन के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को भारत में सीनो स्पोर्ट्स के जरिए लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. 


कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?


भारत और चीन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को भारत में सोनी लिव एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 


भारत बनाम चाइना हेड टू हेड 


अब तक भारत और चीन की महिला टीमों के बीच 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 12 में जबकि चीन ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों के बीच खेले गए कुल 6 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत


बता दें कि भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉप पर है. टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है. सभी पांच मैचों में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. भारतीय टीम ने फाइनल में कदम रखने के लिए जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-0 से जीत दर्ज की थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने कुल 26 गोल दागे थे, जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 2 ही गोल किए गए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL में हर साल कौन बिका सबसे महंगा? 17 सीजन की नीलामी में कब किसे मिली सबसे बड़ी रकम