LIVE  INDvENG, 1st T20, Kanpur


कानपुर: इंग्लैंड ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड को जीतने के लिए 20 ओवरों में 148 रनों की जरूरत थी जिसने उसने 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.


भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 147 रन बनाए थे.

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को जीत हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई.

सैम बिलिंग्स (22) और जेसन रॉय (19) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. 43 के कुल स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए.

इसके बाद इयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेली और 38 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए.

जोए रूट ने भी 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. रूट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए.

भारत की तरफ से युजवेन्द्र चहल ने दो विकेट लिए. परवेज रसूल ने एक विकेट लिया.

इससे पहले भारत की तरफ से महेन्द्र सिंह धौनी ने 27 गेंदों में 36 और सुरेश रैना ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेल टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया.



SCORECARD:






पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्टस के साथ:


इंग्लैंड की पारी:


20 ओवर:


के अर्धशतक और की मदद से ने 7 विकेट से जीता पहला मैच.


# डेब्यूू करने वाले परवेज़ रसूल ने चटकाया पहला विकेट.

WICKET: को मिली तीसरी सफलता, कप्तान अर्धशतक लगाकर हुए आउट.

15 ओवर:


# 15 ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड 120/2.

# पारी के 13वें ओवर में इंग्लैंड टीम के 100 रन हुए पूरे.

12 ओवर:


# 12 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 94/2. जीत से महज़  54 रन दूर इंग्लैंड.

10 ओवर:

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड 76/2, इंग्लैंड को जीत के लिए 60 गेंदों पर 72 रनों की दरकार.

9 ओवर:


# इंग्लैंड की पारी के 9 ओवर हुए समाप्त, इंग्लैंड की टीम का स्कोर 64/2. मोर्गन 14, रूट 8*

6 ओवर:


# अच्छी शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने ओपनर्स के विकेट चटकाकर की वापसी. ENG: 48/2.

# कप्तान ने परवेज़ रसूल को सौंपी गेंद.

WICKET: पारी के चौथे ओवर में यजुवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी, चटकाए जेसन रॉय और सेम बिलिंग्स के अहम विकेट. #ENG 43/2.


3 ओवर:


# तीसरे ओवर से इंग्लैंड की टीम ने बनाए 11 रन, स्कोर 36/0.


# जसप्रीत बुमराह के ओवर में 3 चौके और 1 छक्के के साथ बटोरे 20 रन. ENG 24/0.

# सेम बिलिंग्स की तूफानी पारी.

# आशीष नेहरा को सौंपी कप्तान कोहली ने गेंद.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.



भारत की पारी:


20 ओवर:


पहले मुकाबले में के सामने ने बनाए 147 रन.

# पारी के अंतिम ओवर में रन-आउट हुए परवेज़ रसूल.

18 ओवर:


# 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 128/6. क्रिस जॉर्डन ने किया शानदार ओवर.

WICKET: को लगा छठा झटका, 9 रन बनाकर हुए आउट. 118/6.


15 ओवर:

# 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 106/5.

# पारी के 14वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन हुए पूरे.

WICKET: को लगा पांचवा झटका, 3 रन बनाकर हुए आउट. 98/5.


WICKET: को लगा चौथा झटका, 34 रन बनाकर हुए आउट. 95/4.


12 ओवर:


# 12 ओवर के बाद भारतीय टीम 88/3. रैना 28, धोनी 5*

# मैदान पर आए धोनी नए बल्लेबाज़.

WICKET: को लगा तीसरा झटका, 12 रन बनाकर हुए आउट. 75/3.

10 ओवर:


# मोइन अली के दूसरे और पारी के 10वें ओवर में युवी खूबसूरत चौके के साथ टीम इंडिया का स्कोर 75/2.

9 ओवर:


# 9वें ओवर में 10 रनों के साथ भारत 69/2.

WICKET: को लगा दूसरा झटका, 29 रन बनाकर हुए आउट. 55/2.

# 7वें ओवर में टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे.

6 ओवर:


# पारी के छठे ओवर में रैना के दो चौको के साथ भारतीय टीम 47/1.

5 ओवर:

# ओवर की समाप्ती पर 36/1 भारत.

WICKET: को लगा पहला झटका, 8 रन बनाकर हुए आउट. 34/1.

3 ओवर:


# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/0. विराट 12, राहुल 7*

1 ओवर:


# 1 ओवर के बाद भारत 9/0.

# केएल राहुल का भी चौका,

# विराट ने चौके के साथ खोला टीम इंडिया का खाता.

# इंग्लिश कप्तान ने युवा और नए तेज़ गेंदबाज़ मिल्स के हाथ में सौंपी गेंद.

# युवा और नए तेज़ गेंदबाज़ मिल्स के हाथ में कप्तान सौंपी गेंद.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

# कप्तान कोहली ने चला सबसे बड़ा दांव, खुद आए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने.




# परवेज़ रसूल कर रहे हैं टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू

टॉस:  ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


टीमें: 

भारत: IND XI: कएल राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, परवेज़ रसूल, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल.
इंग्लैंड: ENG XI: जेसन रॉय, सेम बिलिंग्स, जो रूट, इओन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, टायमल मिल्स.





नई दिल्ली/कानपुर: टॉस जीतने के बाद जॉर्डन, अली और मिल्स की लाजवाब गेंदबाज़ी के आगे भारतीय टीम का मजबूत बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया और इंग्लैंड के सामने महज़ 147 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सका. पारी के आखिरी ओवरों में एमएस धोनी के कुछ बड़े शॉट्स की मदद से टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 148 रनों का लक्ष्य दिया है.

इंग्लैंड की कप्तान इओन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया. पारी के पांचवे ओवर में केएल राहुल जॉर्डन की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद भारतीय टीम के 55 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली मोइन अली की गेंद पर कैच हाथ मनें थमाकर वापस लौट गए. इसके बाद एक छोर पर रैना ने कुछ अच्छे शॉट लगाने की कोशिश की वहीं दूसरे छोर पर युवराज, पांडे और पांड्या जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

34 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे सुरेश रैना भी स्टोक्स की गेंद पर चलते बने.

अंतिम ओवरों में क्रीज़ पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी औप परवेज़ रसूल मौजूद रहे लेकिन वो भी रन बनाने में नाकाम ही साबित हुए. जिसके बाद भारतीय टीम ने 147 रनों का स्कोर बनाया.

इंग्लैंड के लिए सभी गेंदबाज़ों ने विकेट चटकाए और टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा.