Ind vs Eng 1st Test: तीन मिनट में देखें चौथे दिन का पूरा खेल
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम तीसरे दिन तक मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम तीसरे दिन तक मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी. दिन का खेल खत्म होने तक मैदान पर दिनेश कार्तिक 20 और कप्तान विराट कोहली 43 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थे.
मैच भारत के पक्ष में लग रहा था लेकिन चौथे दिन के पहले ही ओवर में दिनेश कार्तिक जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए. जिम्मेदारी अब कप्तान कोहली और हार्दिक पांड्या पर थी. इस बीच विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 17वां अर्द्धशतक भी पूरा किया लेकिन वे अपनी इस पारी को अधिक दूर तक नहीं बढ़ा सके और 51 रनों पर बेन स्टोक्स का शिकार बने.
कप्तान कोहली के आउट होते ही भारत की उम्मीदें लगभग खत्म सी हो गई. आखिर में हार्दिक पांड्या ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव का उन्हें साथ नहीं मिला.
हार्दिक पांड्या अपनी पारी में 61 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम अपने ऐतिहासिक 1000वें मैच में 31 रनों से जीत दर्ज कर लिया.
देखें चौथे दिन का पूरा हाल: