IND vs ENG 1st Test Day 4 Highlights: भारत के नाम रहा चौथा दिन, अंतिम दिन जीत के लिए बनाने होंगे 381 रन
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. अब जीत के लिए इंडिया को अंतिम दिन 381 रन बनाने होंगे.
India vs England 1st Test: भारतीय टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 381 रनों की जरूत है. पांचवें दिन उसके पास कम से कम 90 ओवर होंगे. दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 12 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
पुजारा ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया है जबकि गिल ने 35 गेंदों पर तीन चौके लगाए हैं. भारत ने चौथे दिन के अंतिम पहर में कुल 13 ओवर का सामना किया. इस दौरान उसने रोहित शर्मा (12) का विकेट गंवाया. रोहित को जैक लीच ने बोल्ड किया. उस समय भारत का स्कोर 25 रन था.
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दी. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर बनाया था जबकि उसने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर ऑल आउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली थी और अब उसने इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा है.
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं ओली पोप ने 28, डोम बैस ने 25 और डेनियल लॉरेंस ने 18 रनों की पारी खेली. भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहबाज नदीम ने दो और इशांत व बुमराह ने एक-एक विकेट झटका.
अश्विन ने किया कमाल
इंग्लैंड एक समय बड़ा स्कोर बनाते दिख रहा था, लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया. जब रूट और पोप बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि मानो इंग्लैंड आसानी से 450 से ज्यादा रनों की बढ़त ले लेगा, लेकिन अश्विन ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
अश्विन ने रोरी बर्न्स, डोमनिक सिब्ले, बेन स्टोक्स, डोम बैस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया. इस तरह अश्विन ने टेस्ट की एक पारी में 28वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज़ बन गए.
भारत को अब जीत के लिए अंतिम दिन 381 रन बनाने होंगे. आज उसने 13 ओवर बल्लेबाज़ी की. वहीं कल 90 ओवर का खेल होगा. ऐसे में इस टेस्ट के तीनों रिज़ल्ट निकल सकते हैं. यहां से भारत और इंग्लैंड, कोई भी जीत दर्ज कर सकता है. साथ ही ड्रॉ की भी पूरी उम्मीदें हैं.