नई दिल्ली: अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन ही 317 रन से रिकार्ड जीत दिलायी जिससे चार मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गयी. पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये. वह नौवें भारतीय हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिये.
भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. अश्विन के करियर का यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक लगाया और पांच विकेट से ज्यादा लिए. अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल आठ विकेट अपने नाम किए.
वहीं इस मैच में अश्विन अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया. अश्वविन ने चेपॉक की चुनौतीपूर्ण पिच पर आठवें नंबर पर उतरे अश्विन ने शानदार शतक जमाकर भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की ड्योढी पर पहुंचा दिया. बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद अश्विन ने बतौर बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को दिया. मैच के तीसरे दिन अश्विन और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी रही.
अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा
रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये. अश्विन ने यह कारनामा मैच के दूसरे दिन की कर दिया था. अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा दिया.
अश्विन ने अभी तक 76 टेस्ट में 25.26 के शानदार औसत से कुल 391 विकेट चटकाये हैं. 34 वर्षीय अश्विन ने 29 बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं जिसमें एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन देकर 13 विकेट लेने का रहा है.
रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें बरकरार
भारत की यह रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत है. इंग्लैंड के खिलाफ उसने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी. भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं.
भारत ने इस जीत से सीरीज बराबर कराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. इसके लिये उसे सीरीज में अब कम से कम 2-1 से जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड ने चेन्नेई में ही पहला मैच 227 रन से जीता था. अगले दोनों मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से शुरू होगा.
IND Vs ENG: शुभमन गिल चोटिल हुए, बीसीसीआई ने स्कैन के लिए भेजा
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 317 रन से हराकर सीरीज बराबर की