IND vs ENG 4th T20: विराट सेना के सामने होगा सीरीज बचाने का चैलेंज, जानें दोनों टीमों की संभावित Playing XI
India vs England 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टी20 खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
India vs England 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम सात बजे से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. करो या मरो के इस मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट सेना के सामने इस मुकाबले में सीरीज बचाने का चैलेंज होगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है. आइये जानें कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें 9 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं भारतीय सरज़ीमन पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैच इंग्लैंड ने और चार मैच भारत ने जीते हैं.
एक बदलाव कर सकती है इंग्लिश टीम
तीसरे टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम चौथे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है. अगर चौथे टी20 में पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल दिखती है, तो कप्तान इयोन मोर्गन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कर्रन की जगह स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा इंग्लिश टीम का कोई भी बदलाव करना मुश्किल है. हालांकि, कोई खिलाड़ी आखिरी वक्त में इंजर्ड ना हो बस.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कर्रन/मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर.
दो बदलाव कर सकती है टीम इंडिया
तीसरे टी20 में हार के बाद कप्तान कोहली ने चौथे टी20 में छह गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरने के संकेत दिए थे. ऐसे में इस मुकाबले में राहुल तेवतिया या अक्षर पटेल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. हालांकि, कप्तान कोहली के लिए यह फैसला काफी कठिन होने वाला है. क्योंकि अगर भारत छह गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरता है तो उसे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से किसी एक को बाहर बैठाना होगा.
इसके साथ ही भारतीय कप्तान तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकते हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह इस मैच में टी नटराजन या नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. ठाकुर तीसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन/नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें-