इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 286 रन ही बना पाई.


भारत की ओर से सबसे अधिक रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट, मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद जो सबसे अधिक सुर्खियों में रहे वो भारतीय कप्तान विराट कोहली थे.


दरअसल कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रन आउट कर ‘माइक ड्रॉप’ का इशारा किया. रूट के आउट होने के बाद कप्तान कोहली के द्वारा मनाया गया यह जश्न अब सुर्खियों में है.





रूट जब रन आउट हुए तब वे 80 रन बनाकर एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे.


आपको बता दें ऐसा ही जश्न जो रूट ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मनाया था. वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रूट ने शतकीय पारी खेलने के बाद ‘माइक ड्रॉप’ अंदाज में मैच के जीत जश्न मनाया था.


इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.