नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के ओपनिंग दिन सोते हुए पाए गए. शास्त्री को लंच सेशन के बाद ड्रेसिंग रूम में सोते हुए पाया गया. लेकिन इस बीच एक ट्विस्ट तब आया जब कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा कि, ''रवि शास्त्री एक अच्छी नींद ले रहे हैं. उठ जाओ रवि. संजय क्या आप मेरा ये मैसेज रवि तक पहुंचा सकते हैं?'' हरभजन ने ये बात भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच संजय बांगर जो रवि शास्त्री के बगल में बैठे थे उनके कानों में इयरपीस की मदद से कहा. इसके बाद शास्त्री की नींद खुली और उन्हें पता चला कि ये सबकुछ कैमरे में कैद हो चुका है.


यहां देखें वीडियो: 





रवि शास्त्री को मैच के 45वें ओवर में सोते हुए पकड़ा गया जब जो रुट और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे. बता दें कि तब इंग्लैंड टीम का स्कोर 134/3 था. इंग्लैंड ने अपने पहले इनिंग्स में 283 रन बनाए. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 274 रन पुरे किए. फिलहाल इंग्लैंड अपना दूसरा इनिंग्स खेल रही है 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना चुकी है.


मैच से पहले रवि शास्त्री ने कहा था कि भारत बिना डर के खेलेगा और खिलाड़ी अपना नेचुरल गेम खेलेंगे जिसके बाद रिजल्ट अपने आप दिखेंगे. हम जीतने के लिए खेल रहे हैं यहां तक की सीरीज भी.