Ind Vs Eng: 100वें टेस्ट से पहले इशांत शर्मा ने जमकर की बुमराह की तारीफ, कही यह बड़ी बात
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर इशांत इस टेस्ट मैच में शामिल हो गए तो वो अपना 100वां टेस्ट मैच पूरा कर लेंगें. जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भारत का अगला तेज गेंदबाज कौन होगा. तो जानिए इंशात शर्मा ने क्या कहा.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में अगर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वो 100वां टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इशांत 300 विकेट तक पहुंच गए थे.
फिलहाल इशांत शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को हर एक गेंदबाज की ताकत के बारे में जानकर उन्हें आजमाना होगा. इशांत शर्मा अभी कप्तान विराट कोहली के काफी भरोसेमंद बने हुए हैं. इशांत दाएं हाथ के ऐसे तेज गेंदबाज है, जिन्होंने अपने पहले 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट लिए है और साथ ही तेज गेंदबाजी में सभी से आगे खड़े दिखाई देते हैं. इसलिए लगता है कि इशांत मोटेरा स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल सकते है. ऐसा हुआ तो इशांत, कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे. कपिल देव की बात करें तो उन्होंनें कुल 131 टेस्ट मैच खेले है.
इशांत जिन्होंने टीम को इतना कुछ दिया है तो कुछ सवाल मन में उठते ही है कि अगला तेज गेंदबाज कौन होगा ? कौन इशांत की जगह संभाल पाएगा ? तो ऐसे में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ईशांत शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. लेकिन पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा. अगर भारत के लिए कोई खेलता है तो उसका मतलब यही है कि वह प्रतिभाशाली है जिसने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया होगा.
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है मेरे बाद, इतने सारे टेस्ट कोई खेलना चाहता है तो उसे जसप्रीत बुमराह की तरह बनना होगा, युवा खिलाड़ियों को बुमराह की तरह आगे आना होगा. इसमें यही जरूरी बात है कि नए लोग अपनी प्रतिभा को कैसे निखारते है.
इसे भी पढ़ेंः
IND VS ENG: शर्टलेस हुए Hardik Pandya और Umesh Yadav, फोटो Viral
Viral : Rashid Khan के हेलिकॉप्टर शॉट की दीवानी हुईं यह महिला क्रिकेटर, जानिए क्या लिखा