भारत और इंग्लैंड के बीच मे इस साल होने वाली सीरीज को अगले साल की शुरू तक टाल दिया गया है. इस साल दोनो देशों के बीच मे होने वाली वाइट बॉल क्रिकेट सीरीज को अगले साल की शुरू तक टाल देने की फैसला लिया है बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने. दोनो देशों की क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर ये फैसला लिया है.


टी20 विश्वकप को इससे पहले ही टाले जाने के फैसले की वजह से ये निर्णय लिया गया है. ऐसा ही बताया गया है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से. लेकिन वैसे देखा जाए तो आईपीएल की वजह से भी इस सीरीज का होना संभव नही था. सितंबर में होने वाली ये सीरीज अब अगले साल दोनो देशों के बीच मे होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही खेला जाएगा. जनवरी की आखरी हफ्ते से शुरू होकर ये सीरीज मार्च की आखरी हफ्ते तक खेला जाएगा.


सीरीज की पूरी सूची दोनो क्रिकेट बोर्ड कुछ हफ्तों के अंदर मिलकर पेश करने वाली है. इंग्लैंड क्रिकेट वॉर्ड की तरफ से कहा गया है कि वे बहुत जल्दी बीसीसीआई से बात करेगी ता की भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज की सूची तैयार कर सके.


इंग्लैंड को भारत में 3 ODI और भारत में कई T20I खेलने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन वैश्विक टूर्नामेंट को कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया, BCCI और ECB श्रृंखला में देरी के लिए सहमत हुए।