IND vs NZ 1st Test: बारिश के कारण खत्म हुआ मैच का पहला दिन, टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज 122 रनों पर ही लौटे पवेलियन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन चायकाल के बाद बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. यहां टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं.
वेलिंग्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व के मैदान पर टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो चुकी है जहां न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. यहां टीम इंडिया ने चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे लेकिन तभी मैच के बीच बारिश आ गई और पहले दिन का खेल यहीं रोक दिया गया. यहां टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने आई तो पहले कुछ ओवरों के भीतर ही टीम इंडिया को बड़े झटके लगे.
STUMPS!
There will be no further play on Day 1 due to rains #NZvIND pic.twitter.com/wFkbJeSNyA — BCCI (@BCCI) February 21, 2020
भारत का पहला विकेट की 16 रनों पर गिर गया जब टिम साउदी ने पृथ्वी शॉ को 16 रनों पर चलता किया. इसके बाद क्रीज पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी थी. दोनों काफी संभल कर खेल रहे थे लेकिन तभी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 11 रन पर जेमिसन का शिकार हो गए. टीम के दो बल्लेबाज 35 रनों पर ही पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद अग्रवाल का साथ देने टीम के कप्तान विराट कोहली आए लेकिन वो भी दबाव को झेल नहीं पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. उन्हें जेमिसन ने कैच आउट करवाया.
टीम इंडिया की हालात अब बेहद खराब हो चुकी थी. इसके बाद क्रीज पर अग्रवाल और अजिक्य रहाणे ने टीम की पारी को संभालने के काम किया और दोनों के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम इंडिया का स्कोर 88 रनों पर पहुंचाया. इस बीच मयंक अग्रवाल रहाणे का साथ नहीं देने पाए और वो भी 34 रन बनाकर आउट हो गए. अब टीम के सभी टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज 88 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद हनुमा विहारी भी आए और गए और टीम ने 100 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.
चायकाल तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे. इस दौरान क्रीज पर पंत 10 और रहाणे 38 रन बनाकर डटे हुए थे. तभी मैच के बीच बारिश आ गई. काफी देर तक अंपायर्स ने मौसम का जायजा लिया जिसके बाद अंत में मैच के पहले दिन को चायकाल के बाद रद्द कर दिया गया.
यहां न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 3, साउदी ने 1, बोल्ट ने 1 विकेट लिए. टीम इंडिया कल 122 रनों के स्कोर को बाद आगे खेलना शुरू करेगी. क्रीज पर पंत और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट.