IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने 150 रनों पर गंवाए 7 विकेट, न्यूजीलैंड जीत से बस 3 विकेट दूर
LIVE
Background
IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए है जहां टेस्ट क्रिकेट के लिए मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है तो वहीं नवदीप सैनी को पेस अटैक लिए वापस बुलाया गया है जबकि कुलदीप यादव की जगह इस बार चहल को खिलाया गया है.
भारतीय टीम को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड की टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतर रही है. वहीं भारतीय टीम हर हाल में दूसरा वनडे नहीं हारना चाहेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे हार जाती है तो वह सीरीज गंवा देगी. विराट कोहली की टीम के लिए ऑकलैंड के ईडन पार्क में चुनौती कड़ी है.
पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ नहीं कर पाए थे.
टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जिमी नीशम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन.
काइल जेमीसन के ओवर में आये कुल 12 रन, भारत ने अब तक 47 ओवर में कुल 246 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 262 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंयुज़वेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के बीच अभी तक 14 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह 70 गेंदों पर 55 और रविंद्र जडेजा 70 गेंदों 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 11.5 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 4 गेंदों पर 8 और विराट कोहली 8 गेंदों 6 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
काइल जेमीसन के ओवर में आये कुल 0 रन, भारत ने अब तक 7 ओवर में कुल 43 रन बना लिये हैं. भारत यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 302 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 274 रन बनाने हैंविराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 11 गेंदों पर 9 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2nd ODI मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. विराट कोहली 7 गेंदों पर 10 और श्रेयस अय्यर 7 गेंदों 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे.