IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, 2-0 से जमाया सीरीज पर कब्जा
IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने दूसरे एक दिवसीय (ODI) क्रिकेट मैच में भारत को 22 रन से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है.
![IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, 2-0 से जमाया सीरीज पर कब्जा India vs New Zealand 2nd ODI: New Zealand beat India, take lead in 3 match series IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, 2-0 से जमाया सीरीज पर कब्जा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/08210643/India-and-New-Zealand.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑकलैंड: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई.
मेहमान टीम के लिए कुछ हद तक श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी और 57 गेंदों पर सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 45 और नवदीप सैनी ने भी 45 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रनों का स्कोर बनाया.
न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दूल ठाकुर ने दो और जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)