IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय टीम शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड की टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतेरगी. वहीं भारतीय टीम हर हाल में दूसरा वनडे नहीं हारना चाहेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे हार जाती है तो वह सीरीज गंवा देगी. विराट कोहली की टीम के लिए ऑकलैंड के ईडन पार्क में चुनौती कड़ी है. भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है. दोनों ही टीमों के लिए कल का मुकाबला काफी अहम है. तो चलिए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच कब है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच 8 फरवरी, शनिवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच सुबह 07:30 बजे शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज़ पर लाइव अपडेट देख सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतीय टीम: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर/ कप्तान), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, टिम साउथी, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टॉम ब्लंडेल, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगेलजिन.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया, 'अनुष्का भाभी जिंदाबाद' के नारों से गूंजा स्टेडियम