भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का जादू चल रहा है. न्यूजीलैंड ने 52 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक तीन, तो वहीं मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं. जडेजा और उमेश यादव के खाते में एक-एक विकेट गए हैं.


भारतीय टीम ने लंच तक झटके 5 विकेट


भारतीय टीम ने दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट झटक लिए. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 79 रन और जोड़े. लंच तक न्यूजीलैंड ने 48 ओवर में पांच विकेट गंवा कर कुल 142 रन बनाए. उमेश यादव ने मैडन ओवर के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की.


पहले दिन का था ये हाल


विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम एक समय चायकाल तक पांच विकेट पर 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी. लेकिन चायकाल के बाद वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई.


पहले दिन न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के जोड़े 38 रन


मेजबान न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए और भारत के स्कोर से 204 रन पीछे था. स्टंप्स के समय टॉम लाथम 40 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 और टॉम ब्लैंडल 51 गेंदों पर तीन चौकों के मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे.


एक बार फिर साउदी का शिकार बने कोहली


कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया. साउदी ने अंतर्राष्टीय क्रिकेट में 10वीं बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने कोहली को तीन बार टेस्ट में छह बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया है. साउदी ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है.


कोहली के बल्ले से नहीं निकल रहे रन


रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान कोहली के बल्ले से हाल के समय में रन नहीं निकल पा रहे है. कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है. भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में केवल दो और 19 रन ही बनाए थे. कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक पिछले साल कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.


कोहली के अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ ने 64 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 54, मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों पर सात, अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर सात और हनुमा विहारी ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से काइज जेमिंसन ने सर्वाधिक पांच साउदी और टेंट बाउल्ट ने दो-दो जबकि नील वेगनर ने एक विकेट हासिल किया.


टीमें :


भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.


न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बाउल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.