Ind vs NZ 2nd Test Day 2: भारत की बेहद खराब शुरुआत, एक बार फिर सस्ते में लौटे कप्तान कोहली
India vs New Zealand: मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं पृथ्वी शॉ भी 14 रन की ही पारी खेल पाए.
क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की है. मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं पृथ्वी शॉ भी 14 रन की ही पारी खेल पाए. अब कप्तान विराट कोहली भी एक फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. कोहली ने सिर्फ 14 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड 235 रनों पर ऑल आउट
इससे पहले न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरा.
दिन की शुरुआत 63 रनों से करने वाली कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रन बनाए. अपनी पारी में जेमिसन ने 63 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए.
जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे. जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बाउल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.