Ind vs NZ, 2nd Test Day 3: हार की दहलीज पर खड़ा भारत, क्लीनस्वीप कर सकता है न्यूजीलैंड
दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है. उसे पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार मिली थी.न्यूजीलैंड को मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम हार की दहलीज पर खड़ी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड क्लीनस्वीप कर सकता है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 124 रनों पर ढेर हो गई. अब न्यूजीलैंड को इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 60 रन बना लिए हैं.
भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया.
भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन लौट ली. न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया.
दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है. उसे पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video हो रहा वायरल