IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया, जो टाई रहा. इस मुकाबले का फैसला सुपर ओवर ओवर में आया. सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली टी-20 सीरीज अपने नाम की.


इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई. इस तरह मैच टाई हो गया, जिसका फैसला सुपर ओवर में निकला.


ऐसा रहा सुपर ओवर
सुपर ओवर में कीवी टीम की ओर से बैटिंग के लिए मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन आए जिन्होंने 17 रन बनाए. भारत की ओर से सुपर ओवर जसप्रीत बुरमाह ने फेंका. जवाब में 18 सुपर ओवर में रनों के टारगेट का पीछा करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार जीत दिलाई.

रोहित ने आखिरी दो गेंदों पर जड़े दो छक्के
भारत को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी. सामने थे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी. रोहित ने पहले पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा फिर आखिरी गेंद पर एक ओर छक्का जमाकर भारत को तीसरे टी-20 मुकाबले में जीत दिलाई. इस मुकाबले में शानदार बैटिंग के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ दे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. चौथा टी-20 मुकाबला वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, टिम साउदी, हमिश बेनेट, स्कॉट कुग्लेन, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर.


ये भी पढ़ें:


India vs New Zealand Live Cricket Score: सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर लगाए छक्के