भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान और दिग्गज बैट्समैन रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. लेकिन टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए. रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की. नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था.
बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, ''फिलहाल रोहित शर्मा का आंकलन किया जा रहा है.'' मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राहुल ने कहा, ''रोहित ठीक है, दुर्भाग्यपूर्ण चोट, उम्मीद करते हैं कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा.'' तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का जड़ने के दौरान बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा.
पांचवें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन बनाये. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 60, लोकेश राहुल के 45 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं. न्यूजीलैंड इसके जवाब में नौ विकेट पर 156 रन ही बना पाया. रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) ने अर्धशतक लगाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए. बुमराह ने मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
यह भी पढ़ें-
NZ vs IND 5th T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया