India vs New Zealand: क्राइस्टचर्च में पृथ्वी शॉ ने लगाई हाफ सेंचुरी, कोहली चार रन बनाकर लौटे
क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही बारिश की वजह से मैच 45 मिनट देरी से शुरू हुआ. भारत की और से चेतेश्वर पूजारा और हनुमा विहारी इस समय क्रिज पर टीके हुए हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली आज भी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम साउदी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इसके अलावा भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 54 रन की पारी खेली. काइल जेमिसन की गेंद पर वह टॉम लाथम को अपना कैच गंवा बैठे. वहीं मंयक अग्रवाल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू उनका विकेट लिया. जैमिसन ने पृथ्वी शॉ का विकेट झटका. दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पूजारा के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं. अजिंक्या रहाणें भी सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
यहां देखें मैच
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर देखा जा सकता है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बाउल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.
ये भी पढ़ें-
फिर देखने को मिलेगा भारत-पाक क्रिकेट मैच का रोमांच, गांगुली ने बताया कब भिड़ेंगी दोनों टीमें
बांग्लादेश का ये दिग्गज खिलाड़ी बोला- क्रिकेट खेलने नहीं जाऊंगा PAK