IND vs NZ Match Highlights: भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल रहे मैच के हीरो
LIVE
Background
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. दोनों टीमें सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी. बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो गए है. संजू सैमसन को धवन की जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के बाद लौटकर उतने प्रभावशाली नहीं नजर आए हैं. इस सीरीज में उनके पास भी लय हासिल करने का मौका है. नवदीप सैनी ने हालिया दौर में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में भी उनके पास अपने आप को विदेशी जमीन पर साबित करने का अवसर है. वहीं शार्दूल ठाकुर भी कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे. विराट कोहली की अगुवाई में इस साल भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. पिछले साल आयोजित आईसीसी 50 ओवर विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेइफर्ट(विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, हैमिश बेनेट.
दोनों टीमें इस प्रकार है
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर.
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कैप्टन), हैमिश बेनेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st T20I मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 19 गेंदों पर 31 और मनीष पांडे 10 गेंदों 12 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 17वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st T20I मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. मनीष पांडे 16 गेंदों पर 23 और श्रेयस अय्यर 16 गेंदों 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 16वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 9.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st T20I मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 18 और मनीष पांडे 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 10.6 के रन रेट की है जरुरत.
मनीष पांडे 3 गेंदों पर 1 और श्रेयस अय्यर 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 10 के रन रेट की है जरुरत.