IND vs NZ, Semi Final 1: विश्व विजेता बनने का ख्वाब हुआ चकनाचूर, शोएब अख्तर बोले- भारत ने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की

India (IND) vs New Zealand (NZ) Semi Final: मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल 46.1 ओवर से आगे नहीं बढ़ सका था और खेल को दूसरे दिन के लिए टालना पड़ा. आज न्यूज़ीलैंड ने पारी की बची हुई 23 गेंदों पर 28 रन बनाए और तीन विकेट भी खो दिए. 240 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद टीम इंडिया की भी बेहद खराब शुरुआत हुई है. भारत ने शुरुआत में ही 6 अहम विकेट गंवा दिए हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 10 Jul 2019 08:59 PM


रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की संघर्ष भरी पारी के बावजूद टीम इंडिया को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. धोनी (50) के रन आउट होने के बाद आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 23 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन 49.3 ओवर में भारत की पारी युजवेंद्र चहल के साथ ही समाप्त हो गई. 49वें ओवर में धोनी के बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार को भी आउट कर दिया था.
59 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर रवींद्र जडेजा हुआ आउट. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने उनका कैच लपका है. भारत को जीत के लिए अभी भी 13 गेंदों पर 32 रनों की ज़रूरत है. धोनी क्रीज़ पर मौजूद हैं. उनका साथ देने अब भुवनेश्वर कुमार मैदान पर आए हैं.
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच 96 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है. भारत को अब जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 42 रन बनाने हैं. जडेजा 54 गेंदों पर 74 और धोनी 62 गेंदों पर 35 रन बनाकर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त एक विकेट की तलाश में है ताकि किसी तरह मैच में वापसी कर सके.


टीम इंडिया को अब आखिरी 10 ओवर में 90 रनों की ज़रूरत है. रवींद्र जडेजा इस वक्त रंग में नज़र आ रहे हैं. धोनी और जडेजा की ये साझेदारी अब और भी बड़ी होती जा रही है. भारत का स्कोर 40 ओवर में 150 रन हो गया है. अभी भी चार खिलाड़ी बल्लेबाज़ी के लिए बाकि हैं.
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा भारत की आखिरी आस हैं. दोनों बल्लेबाज़ इस वक्त भारत की हार और जीत के बाच खड़े हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए इन दोनों बल्लेबाज़ों का पिच पर जमे रहना बेहद ज़रूरी है. जडेजा अपनी पारी में दो छक्के जड़ चुके हैं. 39 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारत को अब यहां से 66 गेंदों पर 99 रनों की ज़रूरत है. धोनी 23 रन और जडेजा 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं.
टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का ख्वाब अब और भी धुंधला होता जा रहा है. पंत के आउट होने के कुछ देर बाद ही अब हार्दिक पांड्या भी छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए हैं. उनका विकेट मिशेल सैंटनर ने विलियिमसन द्वारा कैच कराकर अपने नाम किया है. हार्दिक ने 62 गेंदों पर 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 चौके जड़े. हार्दिक के बाद अब रवींद्र जडेजा धोनी का साथ देने आए हैं. भारत को अभी भी 19 ओवर में 146 रनों की ज़रूरत है. टीम इंडिया ने 31 ओवर में 94 रन बनाए हैं छह विकेट खोकर.
टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद ऋषभ पंत भी आउट हो गए हैं. मिशेल सैंटनर की गेंद पर पंत ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को कैच थमा दिया. पंत ने अपनी 32 रनों की पारी में 56 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके भी जड़े. पंत के बाद अब सारा दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के कंधों पर है. इस जोड़ी के बाद अब सिर्फ रवींद्र जडेजा ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिनसे कुछ उम्मीद लगाई जा सकती है. हालांकि फैंस ये ज़रूर चाह रहे होंगे की धोनी और पांड्या के बीच एक बड़ी साझेदारी हो, ताकि मैच को जीत के करीब लेकर जाया जा सके. इस वक्त भारत का स्कोर 24 ओवर में पांच विकेट पर 75 रन है.
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने की कोशिश में जुट गए हैं. दोनों बल्लेबाज़ न्यूज़ीलैंड की घातक गेंदबाज़ी का सामना कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43 पर 4 विकेट है. इस वक्त पंत 32 गेंदों पर 20 रन और पांड्या 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. यहां से टीम इंडिया को 35 ओवर में 197 रनों की और ज़रूरत है.
चार विकेट गंवाने के बाद क्रीज़ पर मौजूद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या संभलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ जानते हैं कि उनपर मैच जिताने की अब सारी ज़िम्मेदारी आ गई है. आपको बता दें कि इस जोड़ी के बाद अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही बल्लेबाज़ के तौर पर टीम इंडिया के पास बचे हैं. लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर पंत का कैच भी छूटा है.


रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बाद अब दिनेश कार्तिक भी टीम को मझदार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. कार्तिक ने 25 गेंदों पर 6 रन बनाए. उनका विकेट मैट हेनरी ने लिया. हेनरी का ये तीसरा विकेट है, जबकि टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही अपने चार मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया है. कार्तिक के बाद हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या क्रीज़ पर आए हैं. उनके साथ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत 10 ओवर में 24 रन पर चार विकेट खो चुका है. अभी भी टीम इंडिया को 216 रनों की ज़रूरत है.
टीम इंडिया के फाइनल में जाने की राह अब और भी मुश्किल होती जा रही है. रोहित शर्मा (1) और कप्तान विराट कोहली (1) के बाद अब केएल राहुल भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. हेनरी ने दो विकेट और बोल्ट ने एक विकेट झटककर न्यूज़ीलैंड को मैच में बड़ी वापसी करवा दी है. भारत को अभी भी 44 ओवर में 230 रनों की दरकार है. पिच पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. अब भारतीय फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं.
240 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को एक रन पर ही आउट कर दिया है. टीम इंडिया को ये झटका महज़ चार रन पर लगा है. अब केएल राहुल का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली पिच पर आए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले को भारी बारिश की वजह से कल सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन आज जब मुकाबला शुरु हुआ तो टीम इंडिया ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी की. न्यूज़ीलैंड की पारी की बची हुई 23 गेंदों पर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 28 रन दिए और तीन विकेट झटककर उन्हें बड़े लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिया. अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 240 रन बनाने हैं.
भारतीय समय के मुताबिक इस मैच को कल दोपहर तीन बजे शुरू किया जाएगा. मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को अभी 23 गेंद और खेलनी है. उसके बाद टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने को मिलेंगे, लेकिन ये चीज़ें तब होंगी जब कल मौसम सही रहेगा. मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक कल मैनचेस्टर में और भी घने बादल छाए रहेंगे और बारिश भी आज से ज्यादा हो सकती है. ऐसे में कल मैच कितने ओवर का होगा ये देखना दिलचस्प होगा. तब तक के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. धन्यवाद.



भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहा सेमीफाइनल मुकाबला भारी बारिश की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. अब ये मुकाबला कल 46.1 ओवर के बाद से ही शुरू होगा. न्यूज़ीलैंड ने आज हुए खेल के दौरान 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया के जो फैंस बारिश के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए अब अच्छी खबर आ गई है. ताजा़ रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलने के काबिल बनाने में जुट गए हैं. हालांकि मैच में कितने ओवरों की कटौती होगी इसको लेकर अभी जानकारी आनी बाकि है.

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 46.1 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बारिश की वजह से फिलहाल मैच को रोकना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट खोकर 211 रन बनाए हैं. मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने अब तक ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है.
भुवनेश्ववर कुमार ने अपने स्पेल के आठवें ओवर की छौथी गेंद पर न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ कॉलिन डी ग्रैंडहोम का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. ग्रैंडहोम ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके भी जड़े. ग्रैंडहोम के बाद अब टॉम लैथम बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 45 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 202 रन बना लिए हैं.
41वें और में गेंदबाज़ी करने आए हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिला दी है. पांड्या ने 12 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे नीशम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है. नीशम के जाने के बाद अब कॉलिन डी ग्रैंडहोम बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. टेलर 42 रन पर नॉट आउट हैं. 42 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 170/4 है.
41वें और में गेंदबाज़ी करने आए हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिला दी है. पांड्या ने 12 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे नीशम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है. नीशम के जाने के बाद अब कॉलिन डी ग्रैंडहोम बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. टेलर 42 रन पर नॉट आउट हैं. 42 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 170/4 है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. इस मुकाबले को लेकर जितना जुनून खिलाड़ियों में है उतना ही फैंस में भी देखा जा रहा है. मैच के दौरान मैदान पर भी फैंस अलग अलग अंदाज़ में टीम इंडिया को चियर करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच एक भारतीय फैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहरे का कटआउट लिए नज़र आया. इस दौरान फैन काफी खुश भी नज़र आया.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे मुकाबले के 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल को अपना पहला विकेट मिला है. विरोधी कप्तान केन विवियमसन 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने अपना पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें सिर्फ दो चौके लगाए. रॉस टेलर अभी भी 52 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. टेलर का साथ देने के लिए अब जेम्स नीशम आए हैं. 36 ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 136/3 है.
वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद लिए टीम इंडिया आज न्यूज़ीलैंड से दो दो हाथ कर रही है. मैच में भारत के गेंदबाज़ों ने पहले 30 ओवर बेजोड़ गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया है. न्यूज़ीलैंड को भले ही अब तक सिर्फ दो झटके लगे हों, लेकिन उनके बल्लेबाज़ों को एक एक रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कप्तान केन विलियमसन ज़िम्मेदारी भरी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 79 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. रॉस टेलर उनका साथ रहे हैं. टेलर ने 36 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं. 30 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 113 रन बना लिए हैं.
भारत को दूसरी सफलता मिली गई है. रवींद्र जडेजा ने खतरनाक हो रहे हेनरी निकोलस को पवेलियन भेज दिया है. हेनरी ने अपनी पारी में 51 गेंदों पर दो चौके के साथ 28 रन बनाए हैं. न्यूज़ीलैंड का स्कोर इस वक्त 19 ओवर में 71 रन हो गया है, लेकिन उसने अपने दो बड़े विकेट गवा दिए हैं. निकोलस के बाद अब न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं.
मार्टिन गुप्टील का विकेट जल्दी गंवाने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोलस ने पारी को संभाल लिया है. 15 ओवर में 55 रन पूरे कर लिए हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की है. अपने पहले स्पेल के चार ओवर में बुमराह ने एक विकेट लेकर 10 रन, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए हैं. जबकि हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 3 रन दिए हैं.
मार्टिन गुप्टील का विकेट जल्दी गंवाने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोलस ने पारी को संभाल लिया है. 15 ओवर में 55 रन पूरे कर लिए हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने उम्मीद से भी बेहतर शुरुआत की है. टॉस गवाने के बावजूद शुरुआती ओवरों में
जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाज़ी की है. 4 ओवर की गेंदबाज़ी में बुमराह ने महज़ 10 रन दिए हैं, जबकि मार्टिन गुप्टिल (1 रन) का बहूमूल्य विकेट भी हासिल किया है.
6 ओवर का खेल हो चुका है. न्यूजीलैंड ने काफी धीमी शुरुआत की है. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन है.
मार्टिन गप्टिल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुए आउट हो गए हैं. मार्टिन गप्टिल ने आउट होने के पहले 14 गेंदों पर कुल 1 रन की पारी खेली है.

बैकग्राउंड

मैनचेस्टर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. जबकि मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं है.






न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेलेंगे. फग्र्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था. ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है. इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.


 


टीम :


भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह.


न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.


यह भी देखें



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.