नई दिल्ली: वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 24 जनवरी से शुरु होने जा रही है. जिसमें दोनों टीमें पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगी.

भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. वहीं शॉ पहली बार वनडे टीम में आए हैं.

शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको चोट लगी थी जिसके कारण वह बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण भी वह बाहर ही रहे थे.

धवन भी चोट से वापसी करते हुए श्रीलंका और आस्ट्रेलिया सीरीज में लौटे थे. बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में वह फिर चोटिल हो गए थे इसलिए टीम से बाहर चले गए हैं.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए तीसरे वनडे मैच में गेंद रोकने के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी."

बयान के मुताबिक, "उनके कंधे का एमआरआई कराया गया और इससे पता चला कि उनको ग्रेड-2 की चोट है इसलिए उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है. फरवरी के पहले सप्ताह से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे."

सैमसन और शॉ दोनों इस समय न्यूजीलैंड में हैं और इंडिया-ए की टीम से खेल रहे हैं. शॉ ने इंडिया-ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक भी जमाया था.

टी20 सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव.

टी20 सीरीज का मैच शेड्यूल

5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले 24 जनवरी और 26 जनवरी को ऑकलैंड में खेले जाएंगे.

सीरीज की तीसरा मैच 29 जनवरी हेमिल्टन में होगा. यह मैच 12.30 बजे शुरू होगा.

चौथा मुकाबला 31 जनवरी 12.30 बजे से वेलिंग्टन में खेला जाना है.

आखिरी मैच 2 फरवरी मउंट मॉन्गनुई में 12.30 बजे खेला जाएगा.

वनडे सीरीज का मैच शेड्यूल

पहला मुकाबला 5 फरवरी को हेमिल्टन में होगा.
दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड में होगा.
आखिरी मैच मॉन्गनुई में 11 फरवरी को खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज का मैच शेड्यूल

न्यूजीलैंड में भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीच  क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीच  क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
प्रधानमंत्री ने मेरा जिक्र किया, सम्मानित महसूस कर रहा हूं- अनिल कुंबले

वाइफ के साथ बदतमीजी करने की वजह से हर्शल गिब्स ने पाकिस्तानी फैन्स को कहा था 'जानवर', लगा था बैन