IND vs NZ T-20 Match: जयपुर के सवाई जय सिंह स्टेडियम में आज (17 नवंबर) इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ इंडिया की टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड से ग्रुप मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के झटके से बाहर आना चाहेगी. पहला मैच जीतने वाली टीम के लिए सीरीज जीतने की राह भी आसान हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. आइए जानते हैं दोनों टीम में कौन कहां किस पर भारी पड़ता है.


टॉस जीतने वाली टीम को मिलेगा फायदा


मैच डे-नाइट है और इस ग्राउंड पर ड्यू फैक्टर काफी अहम रोल अदा करता है. ऐसे में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी. ड्यू की वजह से फास्ट बॉलरों के लिए स्विंग आसान नहीं रहेगा, ऐसे में चेज करना आसान हो जाए.


बैटिंग में इंडिया न्यूजीलैंड पर भारी


इस मैच में अगर बैटिंग की बात करें तो इंडिया की टीम न्यूजीलैंड पर भारी नजर आती है. टी-20 विश्व कप के आखिरी तीन मैच भारत की टीम जिस तरह से खेली है, उससे उसके बल्लेबाज रंग में नजर आ रहे हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं और दोनों ही फॉर्म में हैं. अगर टीम ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उतरती है तो यह भी प्लस पॉइंट रहेगा. ऋतुराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी हैं. वहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के इन फॉर्म बल्लेबाज केन विलिमसन और डेवेन कॉन्वे इस सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं. इनकी कमी से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कमजोर नजर आती है.


बॉलिंग में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी


अगर बॉलिंग के लिहाज से देखें तो न्यूजीलैंड की टीम इंडिया से थोड़ा आगे नजर आती है. न्यूजीलैंड के पास टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने, टिम साउदी जैसे बेहतरीन स्विंग बॉलर हैं. मिल्ने ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा स्पिन में ईश सोढ़ी भी रंग में हैं. वहीं भारत की बात करें तो टीम के मुख्य बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है. उनकी कमी टीम को खलेगी. तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी नजर आती है.


ऑलराउंडर की होगी अहम भूमिका


दोनों ही टीमों के लिए ऑलराउंडर मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. न्यूजीलैंड के पास ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम जैसे ऑलराउंडर हैं. भारत ने हार्दिक पांड्या को आराम दिया है. ऐसे में पहली बार टीम में आए वेंकटेश अय्यर को अगर मौका मिलता है तो उनका रोल अहम होगा. हालांकि ऑलराउंडर के लिहाज से न्यूजीलैंड आगे नजर आती है.


दोनों की टीमें इस प्रकार हैं


भारत


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.


न्यूजीलैंड


टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी.


ये भी पढ़ें


14 साल पहले Rahul Dravid की कप्तानी में Rohit Sharma ने किया था डेब्यू, टीम इंडिया के कोच ने उस पल को किया याद


Pakistan टीम ने बांग्लादेश के मैदान पर झंडा गाड़कर किया अभ्यास, मचा बवाल, Video