न्यूजीलैंड से सीरीज हार पर विराट कोहली बोले- टीम गलतियों को सुधारने के लिए तैयार
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड से टेस्ट में 2-0 से सीरीज़ हारने के बाद टीम अपनी गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है. विराट कोहली ने कहा कि भारत कोई भी बहाना नहीं देने वाला है. उन्होंने माना कि बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट मैचों में गेंदबाजों द्वारा किए गए अच्छे प्रयास का साथ नहीं दिया. क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है. कोहली की टिप्पणी उसके बाद ही आई है. टेस्ट में कप्तान के रूप में उनका यह पहला सीरीज व्हाइटवाश है.
कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी एक्सीलेंट गेंदबाजी ने हमारे बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया. एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, हम आम तौर पर एक लड़ाई डालते हैं, बोर्ड पर स्कोर डालते हैं. लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. बल्लेबाजों को गेंदबाजों को कोशिश करने और आक्रमण करने का मौका देना.''
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने क्लीनस्वीप कर दिया है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 124 रनों पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड को इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत थी. न्यूजीलैंड की टीम ने 36 ओवर में तीन विकेट के नुकसान के बाद लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भारत की आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली सीरीज हार है. न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 113 गेंदों पर 55 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. टॉम लाथम ने 74 गेंदों की पारी में 10 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video हो रहा वायरल