Asia Cup Hockey 2022 Live Streaming: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
IND vs PAK Asia Cup Hockey 2022 Live Streaming: हॉकी एशिया कप में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी.
India vs Pakistan Asia Cup Hockey 2022: क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी भिड़ंत होती है तो मैच को रोमांच बढ़ ही जाता है. हॉकी एशिया कप में आज गत चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. भारत अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा की कप्तानी में अपनी ए टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को पूल ए में रखा गया है.
पूल ए में भारत पाकिस्तान के अलावा जापान और मेजबान इंडोनेशिया भी है. वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को रखा गया है. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तान ने शुरुआती तीन सीजन 1982, 1985, 1989 और भारत ने 2003, 2007 और पिछले सीजन (2017) खिताब अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने अपने तीनों सीजन में भारत को हराया था.
- पूल ए: भारत, पाकिस्तान, जापान, इंडोनेशिया
- पूल बी: मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश
कब खेला जाएगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी एशिया कप का मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी एशिया कप का मुकाबला इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता के गेलोरा, बुंग कार्नो स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी एशिया कप का मैच शाम 5 बजे शुरू होगा.
इस मैच को कहां पर देख सकते हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी एशिया कप का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
बता दें कि भारत की 20 सदस्यीय टीम को पूर्व कप्तान सरदार सिंह कोचिंग दे रहे हैं. टीम की कमान रुपिंदर पाल सिंह कर रहे थे, लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल होने के कारण वह अब बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बीरेंद्र लाकड़ा को कप्तान जबकि एस वी सुनील को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. मंगलवार को भारतीय टीम जापान से भिड़ेगी, इसके बाद 26 मई को उसका सामना इंडोनेशिया से होगा. आज अन्य मैचों में पूल ए में जापान टीम इंडोनेशिया से, पूल बी में मलयेशिया टीम ओमान से, कोरिया टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें...
Women’s T20 Challenge 2022: मंधाना और हरमनप्रीत की टीमों के बीच भिड़ंत आज, देखें प्लेइंग XI