नई दिल्ली/ढाका: भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें आज आमने सामने होंगी, जब ढाका में हीरो एशिया कप के एक मैच में उनका मुकाबला होगा. जापान और बांग्लादेश जैसी टीमों को बड़े अंतर से हराने के बाद अब भारत की अगली बड़ी टक्कर पाकिस्तान के साथ है.
भारत ने पहले जापान को 5-1 से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7-0 से मात दी.
लगातार दो जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय हॉकी टीम आज हीरो एशिया कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला बांग्लादेश के ढाका में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार शाम पांच बजे शुरू होगा.
पाकिस्तान की टीम भारत के साथ पूल ए में शामिल है जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है, पाकिस्तान ने पहले मैच में बांग्लादेश को 7-0 से हराया था जबकि जापान ने उसे 2-2 से ड्रा पर रोका था.
मौजूदा समय में भारत पूल ए में छह अंक लेकर शीर्ष पर है. जबकि पाकिस्तान चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
इसलिए पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो का मुकाबला हो सकता है क्योंकि हारने से उसकी सुपर चार में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 169 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 82 जबकि भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टक्कर वर्ल्ड हॉकी लीग में देखी गई थी.
INDvsPAK: सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा भारत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Oct 2017 07:46 AM (IST)
भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें आज आमने सामने होंगी, जब ढाका में हीरो एशिया कप के एक मैच में उनका मुकाबला होगा. जापान और बांग्लादेश जैसी टीमों को बड़े अंतर से हराने के बाद अब भारत की अगली बड़ी टक्कर पाकिस्तान के साथ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -