ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ सबसे बड़ा RECORD अपने नाम करेगी टीम इंडिया
पूरे 10 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के किसी फाइनल में एक-दूसरे के सामने है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन अगर भारतीय टीम आज पाकिस्तान को पटखनी देने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन जाएगी.
भारत ने 2 बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 2 बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत पाकिस्तान पर हमेशा से हावी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईसीसी आयोजनों में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और दो सिर्फ पाकिस्तान ने. एक मैच परिणाम विहीन रहा है.
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगी. यह दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के सामने हैं. इससे पहले यह दोनों पड़ोसी मुल्क टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में 2007 में फाइनल में भिड़े थे, जिसे महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने जीता था. यह पहला मौका था जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -