India vs Pakistan Hockey Asian Champions Trophy: हॉकी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 8 सितंबर को हुई थी और अब भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. मगर बीते रविवार भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खिलाड़ियों के बीच तगड़ी बहस का मामला सामने आया है. उम्मीद अनुसार दोनों चिर प्रतिद्वंदियों का मैच रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से करीबी जीत दर्ज की थी.


दरअसल तीन क्वार्टर समाप्त होने के बार भारत 2-1 से आगे चल रहा था. चौथे और आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान के राणा वहीद अशरफ ने भारत के जुगराज को खतरनाक तरीके से टैकल किया था, जिसके कारण उन्हें येलो कार्ड मिला. येलो कार्ड की वजह से उन्हें 10 मिनट ग्राउंड से बाहर बैठना पड़ा. इसी घटना के कारण दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच बहस और हल्की झड़प भी देखी गई.


भारतीय कप्तान ने संभाला मोर्चा


ग्राउंड अंपायर ने वीडियो रिप्ले का इशारा किया तो पाया गया कि अशरफ ने 'डी' एरिया के अंदर जुगराज को टैकल किया था. भारत के जुगराज दर्द से कराह रहे थे, जिसके कारण भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह पाक टीम के खिलाड़ी अशरफ के समक्ष जा खड़े हुए. राणा वहीद अशरफ किसी तरह की झड़प से दूर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब जरमनप्रीत सिंह पाक खिलाड़ी से जा भिड़े तो अंपायर को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा.


फाइनल में चीन से भिड़ेगा भारत


एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो 17 सितंबर को भारत का सामना चीन से होगा. इस साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें संस्करण का आयोजन हो रहा है और यह छठा मौका है जब टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं चीन पहली बार खिताबी भिड़ंत तक पहुंचा है, जिसने सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट तक चले मैच में पाकिस्तान को 2-0 से हराया. बता दें कि भारत गत चैंपियन तो है ही और इस खिताब को टीम इंडिया अब तक चार बार अपने नाम कर चुकी है.


यह भी पढ़ें:


नंबर कम आने पर हुई दुश्मनी, फिर यूं प्यार में पड़े पीआर श्रीजेश; ड्रामा से भरपूर रही इस दिग्गज गोलकीपर की प्रेमकहानी