India vs Pakistan In SAFF Cup 2023: बुधवार को सैफ कप में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच मैच बैंगलोर के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. सुनील छेत्री ने हैट्रिक गोल दागे. जबकि उदांता सिंह ने 1 गोल किया. भारतीय कप्तान दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए. भारत के लिए उदांता सिंह ने 81वें मिनट में गोल दागा. हालांकि, उदांता सिंह सब्सिट्यूट प्लेयर के तौर पर मैदान थे.


भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने दागे हैट्रिक गोल


भारतीय कप्तान ने 10वें मिनट में पहला गोल दागा. जबकि सुनील छेत्री ने 15वें मिनट में दूसरा गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 74वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया. वहीं, मैच में हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिली.






जब मैच के दौरान भिड़ गए दोनों मुल्कों के खिलाड़ी...


सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  दरअसल, जब भारतीय कोच इगोर स्टिमैक ने उस समय गेंद उठाई जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अंदर की ओर फेंक रहे थे. बहरहाल, इसके बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमैक को रेड कार्ड दिया गया. वहीं, पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिया गया. गौरतलब है कि इस मैच में बारत ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी.


ये भी पढ़ें-


Ronaldo 200th Match: 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गोल कर खास अंदाज में मनाया जश्न


International Yoga Day: सचिन-रैना समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने किया योग, देखें वायरल तस्वीरें