India vs Pakistan: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, 6 दिनों में यह दूसरा मुकाबला
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत और पाकिस्तान ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे.
Asian Champions Trophy 2021 India vs Pakistan: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021-22 में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत को जापान ने 5-3 से हराया. जबकि इससे पहले भारत ने जापान को 19 दिसंबर को खेले गए मैच में 6-0 से हराया था. भारत सेमीफाइनल में हार के बाद अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगा. दिलचस्प बात यह है कि छह दिनों के अंदर भारत-पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा.
पहला सेमीफाइनल मैच कोरिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इसमें कोरिया ने 6-5 से जीत दर्ज की. कोरिया की जीत के साथ ही पाकिस्तान तीसरे स्थान के मुकाबले में आ गया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत भी हार गया. लिहाजा अब तीसरे स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें 22 दिसंबर को ढाका में लड़ेंगी. छह दिनों के अंदर दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 17 दिसंबर को मैच खेला गया था. इसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 9वें मिनट में पहला गोल किया. वहीं 42वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल दागकर भारत को आगे रखा. इसके बाद 53वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल कर दिया. पाकिस्तान के लिए जुनैद मंजूर ने 45वें मिनट में एक मात्र गोल किया था.
बता दें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021-22 में भारत का पहला मैच कोरिया से हुआ था. इसमें दोनों टीमों ने 2-2 गोल किए थे. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से हराया था. फिर पाकिस्तान को और जापान को हराया था. टीम इंडिया ने 19 दिसंबर को जापान के साथ खेले गए मैच में 6-0 से जीत दर्ज की थी.