IND vs SA: मैच से पहले हार्दिक पंड्या ने नेट्स में बरसाए छक्के, देखें वीडियो
हार्दिक पंड्या तकरीबन 5 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास किया जहां उन्हें लगातार बड़े शॉट्स लगाते हुए देखे गए.
नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ वापस आ चुके हैं और कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट के बाद वापसी कर रहे पंड्या अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे. विराट एंड कंपनी में इस टैलेंटेड ऑल राउंडर की वापसी के बाद टीम को जरूर फायदा होगा. पंड्या अपनी फिटनेस और फॉर्म को पहले ही डीवाई पाटिल टी20 लीग में साबित कर चुके हैं.
THAT sound 💥🔊
WHACKED - courtesy @hardikpandya7 #TeamIndia #INDvsSA pic.twitter.com/YKFTDHRoEU
— BCCI (@BCCI) March 10, 2020
धर्मशाला में पहले मैच से पहले बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लगातार शॉट्स लगाते हुए दिख रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने सर्जरी के बाद पिछले महीने ही वापसी की जहां डीवाई पाटिल टी20 लीग में उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाकर बेहतरीन ढंग से अपनी वापसी के संकते दिए.
हार्दिक पंड्या ने अपना पिछला मैच सितंबर 2019 में खेला था. इसके बाद ही वो चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें कई महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा.
दोनों टीमों के बीच 12 मार्च से वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है जहां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा मैच 15 मार्च कोलकाता तो वहीं तीसरा मैच 18 मार्च को होगा.